Coal India Recruitment 2021: कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited, CIL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी (Management trainees) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार माइनिंग (Mining), इलेक्ट्रिकल (Electrical), मैकेनिकल (Mechanical),सिविल civil, इंड्रस्टियल इंजीनियरिंग Industrial Engineering एंड ज्योलॉजी सेक्शन (Geology) के लिए ट्रेनिंग पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके तहत कुल 588 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का गेट परीक्षा में क्वालीफाई होना चाहिए। गेट परीक्षा में स्कोर के आधार पर आवेदकों का सेलेक्शन किया जाएगा। Coal India Recruitment 2021: कोल इंडिया लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए ऐसे करें आवेदन - मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट Coalindia.in पर जाएं COAL INDIA LIMITED A Govt. of India Undertaking) (A Maharatna Company) RECRUITMENT OF MANAGEMENT TRAINEES THROUGH GATE - 2021 - a Schedule 'A' - MAHARATNA Public Sector Undertakin...