नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय हिंदी में
नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय हिंदी में
Table of content
1 परिचय
2शिक्षा
3 कैरियर - भाला फेंक
4 पुरस्कार
5 जॉब
1 परिचय - नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हुआ उनका जन्म स्थान पानीपत हरियाणा में है उनकी उम्र 23 साल की है उनकी माता का नाम सरोज देवी चोपड़ा है और पिता का नाम सतीश कुमार वह हिंदू धर्म की है उनकी उनकी जाति हिंदू रोर मराठा है नीरज चोपड़ा पांच भाई बहन है जिसमें से नीरज सबसे बड़े भाई हैं वह एक किसान के बेटे हैं
2 शिक्षा - नीरज चोपड़ा ने अपनी पढ़ाई हरियाणा से की है उन्होंने ग्रेजुएशन तक की डिग्री प्राप्त की है उन्होंने अपनी पढ़ाई को पूरा करने के बाद बीबीए कॉलेज ज्वाइन किया था वहीं से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी
3 केरियर - भाला फेंक नीरज चोपड़ा ने 11 साल की उम्र में भाला फेकना शुरु कर दिया था नीरज चोपड़ा ने देश को गोल्ड मेडल जिताया है भारत का यह पहला गोल्ड और कुल सातवा पदक है नीरज ने 86. 65 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर सबके होश उड़ा दिए साथ ही उन्होंने अपना नाम भी रोशन किया
4 पुरस्कार - नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर देश को कभी ना भूलने वाला गौरव हासिल किया है काफी मेहनत के बाद उन को सफलता प्राप्त हुई है नीरज चोपड़ा को देने के लिए अब तक करीब 14 करोड रुपए रुपए का इनाम देने की घोषणा हो चुकी है
वेटलिफ्टिंग मीरा बाई चानू के बारे में जानते है
5 जॉब - नीरज चोपड़ा ने कई मेडल अपने नाम किए हैं 2016 में पोलैंड में हुए आई एस एफ वर्ल्ड under 20 चैंपियनशिप में 86 पॉइंट 48 मीटर दूर वाला पेपर गोल्ड मेडल जीता था जिससे खुश होकर आर्मी ने उन्हें राजपूताना रेजीमेंट में बात और जूनियर कमीशंड ऑफिसर के तौर पर नायब सूबेदार के पद पर नियुक्त किया पहले वे सूबेदार की जॉब कार चुके है
Comments
Post a Comment