Different ways to apologize in Hindi माफी मांगने के अलग-अलग ढंग हिंदी में


इस Article में आपको  माफी मांगने के अलग-अलग ढंग  जो  daily use होने बाले बाले वर्ड की जानकारी मिलेगी जो  वर्ड का  उपयोग आप बच्चो से कर सकते है जिससे बच्चो को भी उस वर्ड का मतलब पता चल जायगा और उसको इंग्लिश में भी रूचि आने  लगेगी 


  1.  I apologize -      मैं माफी मांगता हूं
  2. Forgive me -      मुझे माफ कीजिए
  3. It's my mistake-   यह मेरी गलती है
  4. How stupid of me  - मैंने बेवकूफी की
  5. Excuse me -       मुझे  माफ करें
  6. I am So sorry-   मैं माफी चाहता हूं
  7. Pardon me -         मझे माफ कीजिए
  8. I beg Your pardon- मैं आपसे माफी मांगता हूं
  9. This Is my fault -    यह मेरी गलती है
  10. Daily use sentence in english बच्चों से कैसे बात करें
  11. I was wrong -        मैं गलत था
  12. Sorry about that - उसके  लिए माफी चाहता हूं
  13. May apologise -  माफी चाहता हूं
  14. that was wrong of me -  वहां में गलत था
  15. Mea culpa -  मेरी गलती
  16. I regret -    मुझेअफसोस है
  17. I was wrong on that - वहां पे  मैं गलत था
  18. I owe you an Apology -  मूझे आपसे माफी चाहिए
  19. I am terribly sorry -     में बहुत माफी चाहता हूं






मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा  यह लेख आपको पसंद आया होगा मेरी कोशिश रहेगी कि पाठक को किसी भी विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी भी अन्य साईट में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत न हो
 यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी सवालहैं या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तो आप comment कर सकते हो . Thanks

Comments

Popular posts from this blog

India metro rail system

NATIONAL HIGH SPEED RAIL CORPORATION LIMITED (NHSRCL) Operations & Maintenance (O&M) Vacancy 2025

Gujarat Metro Rail Corporation (GMRC) Assistant Manager Recruitment 2025