Important Oneliners Question 11


सम्मिलित रूप से नॉर्देन (Norden) के नाम से पहचाने जाने वाले देश हैं? 
उत्‍तर – आइसलैण्‍ड, नार्वे, स्‍वीडन, डेनमार्क तथा फिनलैण्‍ड

प्रकाशीय यंत्र नेफोमीटर (Nephometer) द्वारा किसका मापन किया जाता है? 
उत्‍तर – मेघों की दिशा एवं गति

गोल्‍डन गेट ब्रिट संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के किस नगर में है?
 उत्‍तर – सैनफ्रांसिस्‍को में

यूरोप से आस्‍ट्रेलिया जाने वाले जलयान पछुवा हवाओं के अनुकूलन के कारण केप ऑफ गुड होप मार्ग से गुजरते हैं? 
उत्‍तर – स्‍वेज नहर जलमार्ग से




कोंकण रेलवे किन राज्‍यों से गुजरती है? 
उत्‍तर – महाराष्‍ट्र, गोवा और कर्नाटक से

पीरपंजाल, बुन्दिलपीर तथा बनिहाल किस पर्वत श्रेणी के प्रमुख दर्रे है? 
उत्‍तर – पीरपंजाल (जम्‍मू कश्‍मीर) श्रेणी के

राजस्‍थान स्थित मरूस्‍थल नाम से जाना जाता है? 
उत्‍तर – थार का मरूस्‍थल

K2गाडविन ऑस्टिन किस पर्वत श्रृंखला की चोटी है? उत्‍तर – काराकोरम की

नीलगिरी और अन्‍नामलाई के बीच स्थित दर्रा जो केरल और तमिलनाडु को मिलाता है? 
उत्‍तर – पालघाट

 रामेश्‍वरम किस राज्‍य में स्थित है? 
उत्‍तर – तमिलनाडु में

रूद्रप्रयाग किन नदियों के संगम पर स्थित है – अलकनन्‍दा और मन्‍दाकिनी के संगम पर

टिहरी बाँध परियोजना से निर्मित जलाशय का क्‍या नाम है? 
उत्‍तर – स्‍वामी रामतीर्थ सागर

एनीमोमीटर यंत्र से क्‍या नापते है? 
उत्‍तर – हवा की गति

फिली‍पीन्‍स द्वीप के पास विश्‍व का सबसे गहरा गर्त स्थित है इसका क्‍या नाम है? 
उत्‍तर – मेरियाना ट्रेंच

नदी मार्ग में जल-प्रपातों का मिलना नदी अपरदन-चक्र की किस अवस्‍था का द्योतक होता है?
 उत्‍तर – युवावस्‍था का

‘टोम्‍बोलो’ नामक स्‍थलाकृति का निर्माण किसके द्वारा होता है? 
उत्‍तर – सागरीय लहरों द्वारा

पृथ्‍वी का अन्तिम स्‍वर्ग किस द्वीप को कहा जाता है? उत्‍तर – इण्‍डो‍नेशिया को

भूमध्‍यसागरीय क्षेत्रों में पेड़ों पर चढ़ी लताओं को क्‍या कहा जाता है? 
उत्‍तर – लियाना

सेवाराय पहाड़ी किन दो नदियों के बीच स्थित है? उत्‍तर – कावेरी और पेन्‍नार के बीच

‘जवाहर सुरंग’ नाम किस प्राकृतिक दर्रे को दिया गया है? उत्‍तर – बनिहाल दर्रे को

मछलियों का अध्‍ययन भूगोल की किस शाखा के अन्‍तर्गत किया जाता है?
 उत्‍तर – इक्थियोलॉजी के अन्‍तर्गत

जस्‍ता के लिए प्रसिद्ध ‘जावरा’ खाने किस राज्‍य में स्थित है?
 उत्‍तर – राजस्‍थान में

पूर्वीघाट और पश्चिमी घाट पर्वत श्रेणियों का मिलन कहाँ होता है? 
उत्‍तर – पलनी




Follow and  शेयर जरुर करे 

Comments

Popular posts from this blog

India metro rail system

NATIONAL HIGH SPEED RAIL CORPORATION LIMITED (NHSRCL) Operations & Maintenance (O&M) Vacancy 2025

Gujarat Metro Rail Corporation (GMRC) Assistant Manager Recruitment 2025