सुमित आंतिल पैरालंपिक एथलीट Sumit Antil Paralympic

 

                                                           सुमित आंतिल 

हरियाणा में सोनीपत के गांव खेवड़ा में उनका जन्म हुआ है

सुमित आंतिल ने फेंका ऐसा भाला कि बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड पैरालंपिक में



2015 में   सड़क हादसे में अपना एक पैर गंवाने वाले सुमित कई   महिने अस्पताल में बिताएं।2016 में पुणे में उन्हें नकली पैर लगाया गया था। 

 एक के बाद एक उन्होंने तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाले। 

पहले उन्होंने 66.95 मीटर दूर भाला फेंक विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।

 फिर अपने  दूसरे ही प्रयास में 68.08 मीटर के स्कोर से अपना ही वर्ल्ड रेकॉर्ड सुधारा।

 पांचवीं कोशिश इससे काफी बेहतर हो गई और वह 68.55 मीटर के स्कोर के साथ सबसे आगे निकल गए

इस तरह  उन्हें मिली बधाई 

नरेंद्र मोदी ने कहा पैरालंपिक में हमारे एथलीट चमकते रहेंगे  पैरालंपिक में सुमित अंतिल के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन पर देश को गर्व है सुमित को प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई दी





Comments

Popular posts from this blog

India metro rail system

NATIONAL HIGH SPEED RAIL CORPORATION LIMITED (NHSRCL) Operations & Maintenance (O&M) Vacancy 2025

Gujarat Metro Rail Corporation (GMRC) Assistant Manager Recruitment 2025