सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)का परिचय- जन्म , पढ़ाई ,करियर,सफलता ,हॉबी,मृत्यु,
सिद्धार्थ शुक्ला का परिचय
- जन्म
- पढ़ाई
- करियर
- सफलता
- फिटनेस को लेकर काफी सावधान
- उनकी हॉबी
- सिद्धार्थ शुक्ला का निधन
- Death Cause
Biography -
- जन्म
सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 में हूंआ इनका परिवार इलाहाबाद उत्तर प्रदेश से है उनका निक नेम शिड था सिद्धार्थ का मुंबई में ही हुआ वहीं पर पले बढ़े हैं इनके पिता का नाम अशोक शुक्ला है और माता का नाम रीता शुक्ला सिद्धार्थ अपने पिताजी को खो दिया था मा ही जीने का सहारा थी
- पढ़ाई
भारत ने मुंबई के जेवियर हाई स्कूल फोर्ट से पढ़ाई की सिद्धार्थ ने टेनिस फुटबॉल में स्कूल के प्रेजेंट भी किया था आपको इंटीरियर डिजाइनर बनने का सपना देखा उन्होंने स्कूल की पढ़ाई के बाद इंटीरियर डिजाइनर करने का कोर्स किया खत्म करने के बाद कुछ शांत इंडस्ट्री में भी काम किया
- करियर
इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग से शुरू की थी 2008 में सिद्धार्थ ने एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम बढ़ाया पहला सीरियल में रोल मिला आंगन ना छूटे न राणावत की भूमिका निभाई थी इसके बाद उन्होंने कई सीरियल में नजर आए जिसमें उन्होंने बालिका वधू सीरियल में भी काम किया था Bigg Boss बिग बॉस 13 विनर भी रहे 2016 में बालिका वधू में भी काम किया था 2008 में टीवी सीरियल में बालिका वधू से हम को पहचान मिली थी लव यू जिंदगी पिया सीरियल में भी लीड रोल किया बिग बॉस 13 और खतरों के खिलाड़ी के विनर रहे थे
फिल्म हम्टी शर्मा की दुल्हनिया में काम किया था मॉडलिंग के तौर पर के लिए की शुरुआत की थी 2009 में जाने पहचाने से यह अजनबी 2010 आहट 2011 लव यू जिंदगी लव यू जिंदगी
- सफलता
सिद्धार्थ का सबसे अधिक सफलता दिलाने वाला बालिका वधू कलक्टर शिवराज शेखर की भूमिका निभाई इसमें लोगों को इनका रोल बहुत पसंद किया परफॉर्मा ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला उन्होंने इस शो को 2015 में छोड़ा
- हम्टी शर्मा की दुल्हनिया
2013 में सिद्धार्थ शुक्ला ने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में नजर आए 11वे एलिमिनेट इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला को धर्मा प्रोडक्शन के साथ तीन फिल्मों की डील की 2014 में
शुक्ला वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ हम्टी हम्टी शर्मा की दुल्हनिया में नजर आए इस फिल्म में अंगद बेबी वाले किरदार में नजर आए दर्शकों का मन जीत लिया इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर का बेस्ट मेल डेव्यू का अवार्ड भी मिला है।
- फिटनेस को लेकर काफी सावधान
सिद्धार्थ शुक्ला अपनी फिटनेस को लेकर काफी सावधान रहते थे 2014 में उन्होंने मोस्ट फिर एक्टर का गोल्ड अवार्ड मिला था इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला को कई अवार्ड मिले थे जिनमें मोस्ट स्टाइलिश टीवी पर्सनैलिटी कई अवार्ड मिल चुके हैं
- उनकी हॉबी
सिद्धार्थ शुक्ला की हॉबी गेम और ट्रैवलिंग का उनको बहुत शौक था इनको घूमना बहुत पसंद था और गेम खेलना भी बहुत आनंद देता था
- सिद्धार्थ शुक्ला का निधन-
- 02/09/2021
- Death Cause- heart attack
सिद्धार्थ शुक्ला की सांस रुक जाने पर उनकी मृत्यु हो गई उनकी यादें ही रह गई है जो भी किया अपने दम पर किया है उनकी यादों को नहीं बुलाया जा सकता ओ जाने पर पूरी इंडस्ट्री को अफसोस है 40 की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला का निधन -बिग बॉस 13 के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को मुंबई में 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन (Bigg Boss 13 Winner Sidharth Shukla Death) हो गया
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी सवाल हैं या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तो आप comment कर सकते हो, Follow and शेयर जरुर करे
Comments
Post a Comment