प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 PM Avash Yojna

 प्रधानमंत्री आवास योजना 2021


 हर गरीब का अपना घर प्रधानमंत्री आवास योजना


प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2484 रुपए की धनराशि जारी इस योजना की शुरुआत 22 जून 2015 को केंद्र सरकार के द्वारा हुई थी इस योजना का उद्देश्य 2022 तक हर व्यक्ति को अपना घर प्राप्त करवाना है।


 इस योजना की सुविधा उन व्यक्तियों को दी जाएगी जिन व्यक्तियों के घर कच्चे मकान में रहते हैं आर्थिक रूप से कमजोर व मध्यम परिवार से हैं 



जानिए कैसे करें पीएमएवाई (PMAY) में आवेदन - 


पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत आवेदन करने के लिए सरकार ने मोबाइल आधारित आवास ऐप बनाया है. इसे गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. डाउनलोड करने के बाद आपको मोबाइल नंबर की सहायता से इसमें लॉग इन आईडी बनानी होगी.


इसके बाद यह एप आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजेगा.


इसकी मदद से लॉगिन करने के बाद आवश्यक जानकारियां भरें.


पीएमएवाई जी के तहत घर पाने के लिए आवेदन करने के बाद केंद्र सरकार लाभार्थियों का चुनाव करती है.


इसके बाद लाभार्थियों की फाइनल List  PMAY  की वेबसाइट पर डाल दी जाती है.जिसे डाउनलोड कर लाभार्थियों अपना नाम देख सकता है 




किन लोगों को मिलता है योजना का फायदा 




प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) का लाभ पहले सिर्फ गरीब वर्ग के लिए था. लेकिन अब होम लोन की रकम बढ़ाकर शहरी इलाकों के गरीब और मध्यम वर्ग को भी इसके दायरे में लाया गया है.


शुरुआत में PMAY  में होम लोन की रकम 3 से 6 लाख रुपए तक थी, जिस पर ब्याज पर सब्सिडी दी जाती थी, अब इसे 18 लाख रुपए तक कर दिया गया है.


                                                निम्न आर्थिक वर्ग के लिए सालाना घरेलू आमदनी 3 लाख रुपए तय है. कम आय वर्ग के लिए सालाना आमदनी 3 लाख से 6 लाख के बीच होनी चाहिए




हिंदी में नौकरियों की जानकारी के लिए 

WhasApp Group 


टेलीग्राम लिंक

 
फेसबुक लिंक 


Social Site Link


Comments

Popular posts from this blog

India metro rail system

NATIONAL HIGH SPEED RAIL CORPORATION LIMITED (NHSRCL) Operations & Maintenance (O&M) Vacancy 2025

Gujarat Metro Rail Corporation (GMRC) Assistant Manager Recruitment 2025